Latest Raigarh News: प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं इंदिरा पाण्डेय

Latest Raigarh News: रायगढ़, 6 अगस्त 2025/ रायगढ़ नगर निगम के केलो विहार निवासी श्रीमती इंदिरा पाण्डेय ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ लेकर प्रति माह 3 से 5 हजार रुपए तक बिजली बिल की बचत कर रही है। वहीं 6 महीने में 30 हजार रुपए की बचत कर चुकी है। योजना के तहत श्रीमती पाण्डेय न केवल बिजली बिल से मुक्ति पाई, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर क्षेत्र में एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

श्रीमती पाण्डेय ने अपने घर की छत पर 4 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करवाया। उन्होंने पीएम सूर्यघर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया और पूरी प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक पूरा किया। इस परियोजना की कुल लागत पर 78,000 रुपये की सब्सिडी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रत्यक्ष रूप से उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की गई। शेष राशि उन्होंने स्वयं अदा की। उनके पुत्र श्री प्रमोद पाण्डेय के अनुसार, इस सोलर प्लांट की स्थापना के बाद फरवरी 2025 से जुलाई 2025 के बीच, सिर्फ छह महीनों में 18,000 से 30,000 रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत दर्ज की गई है। उनका घर अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित है। इस पहल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 1 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट से प्रतिमाह औसतन 120 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर रुपए 30,000 केंद्र से व रुपए 15,000 राज्य से, कुल रुपए 45,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को लगभग रुपए 15,000 स्वयं वहन करने होते हैं। इसी प्रकार 2 किलोवॉट प्लांट के लिए प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट उत्पादन संभव है, जिस पर रुपए 90,000 तक कुल सब्सिडी (रुपए 60,000 केंद्र + रुपए 30,000 राज्य) मिलती है। उपभोक्ता को केवल रुपए 30,000 खर्च करना होता है। 3 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से प्रतिमाह औसतन 360 यूनिट उत्पादन संभव है, और इसमें रुपए 78,000 केंद्र + रुपए 30,000 राज्य यानी कुल रुपए 1,08,000 की सहायता मिलती है। उपभोक्ता को रुपए 72,000 वहन करना पड़ता है, जो ऋण पर भी उपलब्ध है।

Read More: Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की हड़ताल खत्म,
Latest Raigarh News: इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को पूर्णत: ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत दिया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्त स्वयं ऑनलाईन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर लॉग इन कर अथवा पीएम सूर्यघर मोबाईल ऐप सीएसपीडीसीएल के वेबसाइट, मोर बिजली एप एवं बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीएसपीडीसीएल नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत् उपभोक्ता सौर प्लांट के स्थापना हेतु वेंडर का चयन ऑनलाईन खुद कर सकते हैं।



