Latest Raigarh News: रायगढ़ में नियमों को ताक पर रखकर NTPC में फ्लाई ऐश का बड़ा खेल, ट्रांसपोर्टरों की मनमानी जारी

Latest Raigarh News: रायगढ़ जिले के लारा स्थित एनटीपीसी प्लांट में इन दिनों फ्लाई ऐश के नाम पर बड़ा खेल सामने आ रहा है। नियम-कायदों को ताक पर रखकर कुछ ट्रांसपोर्टर मनमानी तरीके से फ्लाई ऐश को परिवहन कर रहे हैं,गाड़ी नंबर को बदलकर माल निकलती है रायपुर के लिए और खाली हो जाती है रायगढ़ में
स्थानीय सूत्रों की मानें तो एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही और संबंधित अधिकारी की चुप्पी ने इन ट्रांसपोर्टरों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। रोजाना दर्जनों ट्रक बिना किसी वैध अनुमति के फ्लाई ऐश लोड कर रायगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर गिरा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल कुछ बाहुबली ट्रांसपोर्टरों और कुछ अफसरों की मिलीभगत से चल रहा है, जो प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं
सारे नियमों को अनदेखी और प्रशासन की चुप्पी पर अब सवालों के घेरे में है। सवाल यह है कि कब तक चलेगा यह अवैध खेल और कब तक शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठे रहेंगे?
Read More: Latest Raigarh News: निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद जरूरी-सांसद राधेश्याम राठिया
*आखिर यह कौन है दीप तिवारी*
Latest Raigarh News: एक सूत्रों ने मुझे जानकारी दी थी कुछ दिन पूर्व में एक ट्रांसपोर्टर के माध्यम से दीप तिवारी के पास एक गाड़ी मालिक ने गाड़ी लगाया था तो उसका खुलेआम कहना था कि आप गाड़ी लगाइए हम NTPC के अधिकारी से लेकर कांटा बाबू तक सबको सेट करके रखे हैं आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है माल होगी रायपुर की लोड और खाली हम रायगढ़ करवाएंगे सारी जिम्मेदारी हमारी है हम बिना सेटिंग का काम नहीं करते हैं सवालों के घेरे में दीप तिवारी