Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: अगर आप रायगढ़ में कर रहे हैं नौकरी की तलाश तो 18 तारीख को 50 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती जाने पूरी जानकारी

प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती

Latest Raigarh News:      रायगढ़, 15 जुलाई 2025/ जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ द्वारा 18 जुलाई 2025 को प्रात: 10.30 बजे से एक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 51 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। प्रमुख रूप से शामिल कंपनियों में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेद, रायगढ़ और हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि.रायपुर शामिल हैं।

Read More: Air India Express Flight Ticket: सिर्फ ₹1299 में पूरा कीज‍िए हवाई सफर का सपना; आज से बुकिंग शुरू, जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल..

Latest Raigarh News:     मे.रायगढ़ मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेदा जिला-रायगढ़ में क्लर्क, चपरासी, रिसेप्शनिष्ट, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर (बढ़ाई),वार्डन, टांसपोर्ट इंचार्ज एवं ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.हिताची कैश मैनेजरमेंट सर्विस प्रा.लि.चंगोराभाटा रायपुर में एसटीएम ऑपरेटर/सीआईटी बाईकर एवं ड्राईवर के पदों शामिल है। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने शैक्षणिक एवं पहचान संबंधी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है।

Related Articles

Back to top button