"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Latest Raigarh News: निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की

Latest Raigarh News:   रायगढ़, 4 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन कार्यों के अंतर्गत सभी अधिकारी-कर्मचारी उनको दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता से करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के साथ ही अब ईवीएम के रेंडमाइजेशन का काम पूरा किया जाएगा। जिसके पश्चात मशीनों की कमीशनिंग का कार्य निर्धारित गाइडलाइन और समयावधि में पूरा करना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए।

Read More:Swa Rail Super App: इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, जानिए कैसे करें डाउनलोड…

कलेक्टर श्री गोयल ने ईवीएम मशीनों के डेमो प्रदर्शन जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों में तय शेड्यूल के अनुसार पूरा करें। इससे लोगों को ईवीएम से मतदान के पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवा लें। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों के साथ ही सभी नगरीय में स्ट्रांग रूम में जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के लिए अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को पेयजल के लिए समस्या न हो।

Read More:Swa Rail Super App: इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, जानिए कैसे करें डाउनलोड…

*बर्ड फ्लू को लेकर बरतें एहतियात*
Latest Raigarh News:  कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि बीते दिनों बर्ड फ्लू का मामला रायगढ़ में आया। इसको लेकर भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार एहतियाती कदम उठाए गए हैं। ‘इंफेक्टेड और सर्विलांस’ जोन बनाकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पोल्ट्री उत्पादों को लेकर इन जोन में निगरानी रखी जाए।

Related Articles

Back to top button