रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: पूंजीपथरा पुलिस ने अमानत में खयानत का किया बड़ा खुलासा, 4 आरोपियों को झारखंड से किया गिरफ्तार, 39 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त

Latest Raigarh News:     *रायगढ़, 24 मई 2025* — पूंजीपथरा पुलिस ने एक सुनियोजित अमानत में खयानत व ठगी के मामले का खुलासा करते हुए 16.58 लाख रुपये मूल्य के 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर (लोहे की कील निर्माण में प्रयुक्त) की अफरा-तफरी प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 टन वायर, 10 टन कील और घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक समेत कुल 39.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। गिरोह ने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्टील प्लांट से माल उठाया था, जिसे रायपुर ले जाने की बजाय झारखंड के चतरा में एक गोदाम में उतार दिया गया।

Read More:Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में पाया गया Corona का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

20 मई को सिंघल स्टील एंड पावर प्रा.लि., तराईमाल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धृति सुन्दर बेहरा (49 वर्ष) ने पूंजीपथरा थाना में शिकायत दी थी कि उनके प्लांट से रायपुर भेजे गए 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर को ट्रक चालक ने गंतव्य तक नहीं पहुंचाया और संपर्क से बाहर हो गया। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह द्वारा भेजे गए ट्रक क्रमांक JH10BX4366 का चालक राकेश कुमार माल लेकर 4 मई को प्लांट से रवाना हुआ था, लेकिन 5 मई सुबह तक माल रायपुर नहीं पहुंचा। ट्रक चालक का मोबाइल बंद मिला और रायपुर स्थित रिसीवर ने भी माल की डिलीवरी से इनकार किया, जिससे धोखाधड़ी की आशंका पुख्ता हो गई। थाना पूंजीपथरा में वाहन चालक पर अपराध क्रमांक 132/20 25 धारा 316(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन व डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा की अगुवाई में जांच शुरू हुई। साइबर सेल से ट्रक चालक के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन मंगाई गई। मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस टीम को लोहरदगा, झारखंड भेजा गया।
मुख्य आरोपी इरसाद अंसारी उर्फ सोनू को पकड़ कर पूछताछ में उसने बताया कि वह ड्राइवरी करता है और अपने परिचितों—समीर खान, वाहीद अंसारी, इमरान अंसारी और कादिर उर्फ छोटू के साथ मिलकर रायगढ़ से माल हड़पने की योजना बनाई थी। उन्होंने रायगढ़ पहुंचकर एक ट्रक (CG14MF9044) पर फर्जी नंबर प्लेट JH10BX4366 लगाकर, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लांट से 16.58 लाख रुपये का माल उठाया और उसे रायपुर के बजाय लोहरदगा ले गए। वहां माल को चतरा के एक गोदाम में उतारा गया। वायर को 22 रुपये प्रति किलो में बेचने की डील मोहम्मद तस्लीम के माध्यम से तय की गई थी, और तौहीद खान ने मनोज कुमार को गोदाम का एग्रीमेंट हस्तांतरित किया। आरोपी इरसाद अंसारी उर्फ सोनू ने ही ट्रांसपोर्टर जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह को अपना नाम राकेश कुमार बताया था ।
पुलिस ने आरोपी इरसाद के मेमोरेंडम पर चतरा स्थित मनोज कुमार के गोदाम से 20 टन एचबी वायर (मूल्य 11 लाख रुपये) और 10 टन तैयार कील (मूल्य 5.5 लाख रुपये) जब्त की। इमरान अंसारी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त किया गया। तौहीद खान के खिलाफ आरोप है कि उसने जानबूझकर अमानत में रखे गए माल को एग्रीमेंट के माध्यम से अन्य को सौंपा।
इस जालसाजी में इरसाद अंसारी उर्फ सोनू, इमरान अंसारी, वाहीद अंसारी और तौहीद खान को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने संबंधी धारा 338, 336(3) एवं संगठित अपराध की धारा 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मद तस्लीम, समीर खान और कादिर उर्फ छोटू अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है—इरशाद पर कुनकुरी (छग), इमरान पर गुमला (झारखंड) और वाहीद पर रांची में पहले से मामले दर्ज हैं।
पूंजीपथरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, लोमेश सिंह (कोतवाली), आरक्षक विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान और हेमसागर पटेल की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

*गिरफ्तार आरोपी*-
(1) इरशाद अंसारी उर्फ सोनू पिता इसराफिल अंसारी उम्र 28 वर्ष सा० मडगांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा, झारखण्ड

(2) इमरान अंसारी पिता स्व० जुलफान अंसारी उम्र 27 वर्ष साठ भडगांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा झारखण्ड।

(3) वाहिद अंसारी पित्ता स्व० जुम्मा अंसारी उम्र 24 वर्ष सा० अरू बांधटोली, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा झारखण्ड

(4) तौहीद खान पिता स्व० कासिम खान उम्र 52 वर्ष सा० ग्राम हुमबु चिरू बालुमाथ थाना हेरहंज, जिला लातेहर झारखण्ड हा०मु० रौनक इनक्लेब, फिरदौस नगर थाना डोरंडा, जिला रांची झारखण्ड

 

Read More:Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर किये गए इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट…

*जब्त मशरूका*
(1) HB Wire 12 SWG वजन 20 मै. टन
(2) HB Wire 12 SWG से बना कांटी (खीला) करीब 10 मै. टन
(3) 14 चक्का ट्रक CG14MF9044

*कुल कीमती -39.5 लाख*

Related Articles

Back to top button