रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, चोरी ट्रेक्टर, पल्सर बाइक के साथ 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Latest Raigarh News:   *रायगढ़, 16 मई 2025*- थाना जूटमिल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में घटना का पर्दाफाश कर दिया है। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया है।

Read More:Turkey India Relations: तुर्की को लगा बड़ा झटका! भारत ने तुर्की पर पलट बार करते हुए ट्रेड और राजनीतिक स्तर पर बनाई दूरी…

ट्रेक्टर चोरी की घटना को लेकर कोड़ातराई निवासी अजय चौधरी (28 वर्ष) ने 15 मई को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी महिन्द्रा ट्रैक्टर (CG-13 AN 9400)मय ट्राली , जो उसने 14 मई की रात अपने घर के सामने खड़ी की थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। आवेदन पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी प्रशांत राव ने अपनी टीम के साथ CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। एक महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर संदेही यशवंत पटैल निवासी चपले को पूछताछ किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने साथी रवि उर्फ भविष्य पटैल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी यशवंत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह रायगढ़ कोड़ातराई बारात में आया था, तब इसने रामनगर मोहल्ला कोड़ातराई में रोड़ पर खड़ी ट्रेक्टर को चोरी के लिए अपने साथी रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल को बताया । इनका प्लान था कि चोरी ट्रेक्टर को चोरी कर ईट, गिट्टी सप्लाई के काम पर लगाकर कमाई करेंगे फिर दोनों घटना दिनांक को यशवंत की पल्सर बाइक में आये और ट्रेक्टर को चोरी कर चलाते हुए लेकर फरार हो गये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर के बाड़ी से चोरी ट्रेक्टर महिन्द्रा ट्रेक्टर सीजी-13 ए एन 9400 मय ट्राली कीमती 9 लाख रूपये को बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त किया गया बिना नंबरी काला कलर पल्सर किमती 1 लाख रूपये को भी जप्त किया, इस प्रकार जूटमिल पुलिस ने सटीक कार्यवाही करते हुए चोरी मशरूका से अधिक जुमला 10 लाख रूपये की बरामदगी आरोपियों के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जूटमिल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. यशवंत पटैल पिता स्व. चंद्रिका पटैल उम्र 20 वर्ष 2. रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल पिता डोरीलाल पटैल उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी चपले नीचे बस्ती थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ०ग० को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Read More:CG Latest News: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट…

Latest Raigarh News: पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button