रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Raigarh News: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिले में प्रगति बेहतर-संभागायुक्त श्री महादेव कावरे

आगामी तीन माह में राजस्व प्रकरणों का तेजी से करें निराकरण-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Latest Raigarh News:   रायगढ़, 21 मार्च 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे एवं कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने संभागायुक्त श्री कावरे को विभिन्न राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पटवारियों के हल्कावार समीक्षा की जा रही है, ताकि निराकरण में बेहतर प्रगति आ सके। इसके साथ फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में जिले के सभी अधिकारियों ने बेहतर कार्य किए है, जिसके फलस्वरूप रायगढ़ जिला राज्य में प्रथम पायदान पर है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा उपस्थित रहे।

Read More:ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी देखिये, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 KKR Vs RCB 2025

संभागायुक्त श्री कावरे ने नक्शा बटांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति बेहतर है। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने कोर्ट के प्रकरण में संबंधितों का मोबाइल नंबर लिखवाना सुनिश्चित करें ताकि तामिली के संबंध में जानकारी दी सके। इससे प्रकरणों के निराकरण में तेजी आने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के लिए सुविधाजनक हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।


कलेक्टर श्री गोयल ने राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी तीन माह का समय है सभी राजस्व अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न राजस्व प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने समय सीमा से बाहर एवं लंबित राजस्व प्रकरणों में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलवार पटवारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए पटवारियों का लक्ष्य निर्धारित कर नक्शा बटांकन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती के कार्य को प्राथमिकता करें। इस दौरान उन्होंने नजूल पट्टों के नवीनीकरण की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी अनुविभाग में निर्माण कार्य होना है। जिसका सभी एसडीएम नियमित मॉनिटरिंग करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तर पर सभी अधिकारियों को बैठक लेने के निर्देश दिए ताकि कर्मचारियों के कार्यशैली एवं कार्यों की प्रगति बेहतर हो सके। इस दौरान उन्होंने वसूली पत्रक अंतर्गत भू-राजस्व कर, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक तथा आरआरसी की समीक्षा की। उन्होंने वसूली के संबंध में विशेष निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने पीडीएस दुकानों के वेरिफिकेशन के संबंध जानकारी लेते हुए आगामी होने वाले ट्रेनिंग में सभी राजस्व अधिकारियों को जुडऩे एवं कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
*स्कूल, अस्पताल एवं कार्यालयों का करें निरीक्षण*
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं न्यूट्रीशन महत्वपूर्ण है। सभी एसडीएम अनिवार्य रूप से स्कूलों एवं अस्पतालों का निरीक्षण करें। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन का अवलोकन करते हुए विजिटर रजिस्टर में निरीक्षण का उल्लेख करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अनुविभाग में स्थित विभिन्न कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करें।

Read More:CG Daily News: छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन दीवार ढह ने से 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 6 की हालत गंभीर..

*रैन वाटर हार्वेस्टिंग के जियो टैग के दिए निर्देश*
Latest Raigarh News:     कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम को अनुविभाग में स्थित प्राइवेट यूनिट जैसे फैक्ट्री, राइस मिल, कारखानों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर निर्माण करवाने के निर्देश दिए, ताकि भूमिगत जल स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत श्री यादव को निर्धारित वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की प्रारूप प्रदान करने एवं जियो टैग हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रीष्म काल में होने वाले पेयजल समस्या, उल्टी दस्त एवं फूड पायजनिंग के संबंध में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button