रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Latest Raigarh News: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन बिलापसुर में भाग लेने बड़ी संख्या में पहुंचेंगे रायगढ़ के पत्रकार साथी,,,

Latest Raigarh News: रायगढ़,,आज शाम 4 बजे शहर के जुट मिल थाना के ठीक साम ने स्थित होटल पहुंना में आयोजित एक आवश्यक बैठक में आज शहर के सक्रिय पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में लागू करवाने को लेकर संघर्ष तेज करने सहित बिलासपुर के राष्ट्रीय अधिवशन में भाग लेने पर आपसी सहमति जताई।

बैठक का आयोजन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष राजा खान के ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार से ने जो आधा अधूरा पत्रकार सुरक्षा कानून का बनाया था। उसे पूरा करवाने का समय आ गया है।



