छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Cg News: राजधानी में दो दिन मांस – मटन विक्रय की दुकानों में लगेगा ताला, जाने क्या? है वजह

Latest Cg News:रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देशानुसार, नगर पालिक निगम रायपुर के सभी क्षेत्रों में गुरू घासीदास जयंती, जो 18 दिसंबर 2025 को है, और संत तारण तरण जयंती, जो 19 दिसंबर 2025 को मनाई जा रही है, के अवसर पर मांस एवं मटन का विक्रय पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा।

Read More: IndiGo Flights: इंडिगो की आज चौथे दिन 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दूसरी उड़ानों के दाम आसमान पर!

इस आदेश का पालन करने के तहत:-

रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि उपरोक्त दोनों जयंती के दिन नगर पालिक निगम के सभी क्षेत्रों में मांस-मटन का व्यापार नहीं किया जाएगा।

 

गुरू घासीदास जयंती, ि 18 दिसंबर 2025 , और संत तारण तरण जयंती, ि 19 दिसंबर 2025 को , नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारी जोन स्वच्छता निरीक्षक मांस मटन क िक्र पर प्रतिबध का पालन सुनिश्चित करंगे इसके अपने सबंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों क निरतर ि कर

Read More: Luxury Time Limited IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Luxury Time Limited IPO, जानें GMP और प्राइस बैंड

रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देशानुसार, इन विशेष पर्वों पर होटल्स में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लागू रहेगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जप्ती की कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button