Latest Cg News: डीएलएड, बीएड, बीए–बीएड और बीएससी–बीएड की रिक्त सीटों पर अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, देखिए ऑनलाइन पंजीयन की लास्ट तारीख!

Latest Cg News: शुक्रवार यानि आज छत्तीसगढ़ के निजी शिक्षा महाविद्यालयों में डीएलएड, बीएड, बीए–बीएड और बीएससी–बीएड की रिक्त सीटों को भरने के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिसमें अभ्यर्थी 14 से 16 नवंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे।
Read More: Bihar election: बिहार चुनावी जीत पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन… कहा – ‘सुशासन-विकास की हुई जीत…’
रिक्त डीएलएड-बीएड सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग आज से
पहले चरण के बाद बीएड में 1400, डीएलएड में 600 और बीए–बीएड व बीएससी–बीएड में करीब 24 सीटें खाली हैं। पूर्व में पंजीकृत लेकिन प्रवेश नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंजीयन निशुल्क रहेगा, जबकि नए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी मनचाहा एक कॉलेज ऑनलाइन चुन सकेंगे।

*सूची के अनुसार दिनांक की तारीख तय*
• अंतिम चरण की पहली सूची 18 नवंबर को जारी होगी, जिसमें 20 नवंबर तक प्रवेश लिया जा सकेगा।
• दूसरी सूची 21 नवंबर को जारी होगी, जिसके आधार पर 24 नवंबर तक प्रवेश मिलेगा।
• अंतिम सूची 26 नवंबर को आएगी और प्रवेश की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई है।



