Latest Cg News: छत्तीसगढ़ में भी ‘Coldrif’ कप सिरप पर लगा प्रतिबन्ध, जाने क्या है बड़ी वजह

Latest Cg News: छत्तीसगढ़ में इस वक्त कि बड़ी खबर यह है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर भारत में डर का माहौल बना हुआ है. क्योंकि इस सिरप को पीने से राजस्थान और मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की मौत हो गई है.जिस वजह से मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में यह सिरप बैन कर दी गई है
छत्तीसगढ़ में सिरप बैन
इस सिरप की निर्माता कंपनी तमिलनाडु कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा है वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिरप के बनावटी ढांचा को लेकर जांच करवा रही है. जांच में अत्याधिक मात्रा में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल ( डीईजी) पाई गई है.
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग का क्या कहना है..??
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तमिलनाडु की इस कंपनी की कफ सिरप की छत्तीसगढ़ में सप्लाई नहीं करेंगी . और लोगों में अफवाह ना फैले, इसलिए इस सिरप को भी छत्तीसगढ़ में भी रोक लगा दी गई है .
Read More: Chhatisgarh News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मांझी-चालकी के साथ अभिनन्दन भोज में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ के दवा कारोबारी ” अश्वनी विग” ने बताया कि..!!
फिलहाल विभागअभी बाजार पर नजर बनाए हुए है और इस कंपनी की सिरप की बिक्री बैन करने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दवा कारोबारी अश्वनी विग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ‘कोल्ड्रिफ’ कप सिरप की सप्लाई नहीं है और न ही इस कंपनी का कोई गोदाम है. बावजूद इसके मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में भी काफी ज्यादा डर का माहौल बना हुआ है. खासकर सोशल मीडिया के जरिए कोड्रिरफ कफ सिरप की तस्वीर जमकर वायरल हुई, जिससे लोगों में सनसनी फैल गयी है.



