छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Latest Cg News: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का 6 जून से आगाज, फ्री वीआईपी टिकटों की बुकिंग शुरू..पढ़े पूरी खबर!

Latest Cg News:    छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के प्रति युवाओं का उत्साह व प्रेरित करने के लिए प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के दूसरे संस्करण की ट्रॉफी का विभिन्न शहरों में भ्रमण कराया जा रहा है। इस कड़ी में सीसीपीएल-2 की ट्रॉफी 1 जून यानि आज रविवार को रायपुर पहुंचेगी।

Read More: Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले मौसम ने दिखाए तेवर, यहां देखे किन जिलों में होगी बारिश और अगले दो दिनों में कितना चढ़ेगा पारा!

ट्रॉफी प्रदर्शन के लिए समय निर्धारित होगी..

ट्रॉफी का प्रदर्शन शाम 7 बजे किया जाएगा। इस खास अवसर पर  चैंपियन रायपुर रायनोस टीम के खिलाडिय़ों के साथ आज दिन रविवार को ट्रॉफी का प्रदर्शन तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में किया जाएगा। जिसमें शहरवासियों को मुलाकात का मौका दिया जाएगा।

CCPL का दूसरा संस्करण इस तारीख को होने वाली है

सीसीपीएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 6 जून को होने वाली है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

Read more: Upcoming OTT Release: वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, इस वीक ओटीटी पर रिलीज हुई है ये फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

फ्री VIP टिकटों की बुकिंग प्रारंभ..!!

यदि आप भी निशुल्क वीआईपी टिकट लेना चाहते है तो बुकिंग शुरू हो चुकी है। दर्शकों को ticketgenie मोबाइल ऐप पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके मैच की तिथि डालकर टिकट बुक करने होंगे। साथ ही एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत पहले बुकिंग कराने वाले 500 दर्शकों को वीआईपी गैलरी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें दर्शकों को मैच का आनंद भोजन, सर्वोत्तम सीटिंग और विशेष सुविधाओं के साथ मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दे केवल एक दर्शक अधिकतम 2 टिकट प्राप्त कर सकते हैं। दर्शक बुकिंग के पश्चात प्राप्त क्यूआर कोड के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे। दर्शक https:// shorturl. at/ Pxvj लिंक पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button