Business
Lal Tikhi Mirch Farming: मालामाल बना देगी तीखी लाल मिर्च की खेती,देखे एडवांस तरीका
मालामाल बना देगी तीखी लाल मिर्च की खेती
Lal Tikhi Mirch Farming: मालामाल बना देगी तीखी लाल मिर्च की खेती,देखे एडवांस तरीका,आज हम आपको बताते है ला मिर्च की खेती करने का तरीका तो बने रहिये अंत तक-
Lal Tikhi Mirch Farming: मालामाल बना देगी तीखी लाल मिर्च की खेती,देखे एडवांस तरीका
ये रहा एडवांस तरीका देखे स्टेप बाय स्टेप
- गंभीर रूप से संक्रमित पौधों को उखाड़कर, गाड़कर या जलाकर यांत्रिक रूप से नष्ट करना. बड़े पैमाने पर फंसाने के उद्देश्य से फसल केनोपी की ऊंचाई पर 65 से 75 नीले जाल प्रति हेक्टेयर लगाएं. बाढ़-सिंचाई के बजाय स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को अपनाना, क्योंकि स्प्रिंकलर से पानी की बौछार थ्रिप्स की वृद्धि और गुणन को बाधित करती है.
- जहां तक संभव हो रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव से बचकर देसी प्राकृतिक शत्रुओं का संरक्षण करें. माइक्रोबियल आधारित कीटनाशकों जैसे ब्यूटेरिया बैसियाना या लेकनिसिलियम लेकानी का 4 ग्राम या एमएल प्रति लीटर (बीजाणु भार-1X008 सीएफयूजी या एमएल) का छिड़काव करें.
- नीम बीज गिरी अर्क (एनएसकेई) या 5 प्रतिशत नीम बीज पाउडर अर्क या 0.50 प्रतिशत नीम तले (5 मिली प्रति लीटर), 0.50 प्रतिशत पौगामिया तले (5 मिली प्रति लीटर) और 5 प्रतिशत विटेक्स नेगुंडो अर्क (50 मिली प्रति लीटर) का छिड़काव करें. नीम आधारित कीटनाशक (एजाडिरेक्टिन 3000 पीपीएम) के व्यावसायिक फॉर्मूलेशन का 2 मिली प्रति लीटर (कितना पानी प्रति हेक्टेयर) की दर से छिड़काव करें. 2 प्रतिशत नीम बीज गिरी अर्क के साथ छिड़काव करें. थ्रिप्स की गंभीर घटनाओं का सामना करने के लिए पौधे में प्रतिरोध उत्पन्न करने के लिए 2 मिली प्रति लीटर की दर से समुद्री खरपतवार (कप्पाफाइकस अल्वारेज़ी) अर्क का छिड़काव करें.
- अंतिम उपाय के रूप में थ्रिप्स के पुनरुत्थान (अचानक फैलने) पर काबू पाने के लिए एक ही क्रिया प्रणाली वाले रासायनिक कीटनाशकों का बार-बार छिड़काव और उप-घातक खुराक के छिड़काव स बचा जाना चाहिए. अधिक प्रकोप होने पर अंतिम विकल्प के तौर पर फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एसी 800 से 1000 मिली प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी या साइट्रानिलिप्रोएल 10.26 प्रतिशत ओडी 600 मिली प्रति हेक्ट. 500 या स्पिनेटोरम 11.70 प्रतिशत एससी 470 से 500 मिली प्रति हेक्टेयर 400 से 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.
Lal Tikhi Mirch Farming: मालामाल बना देगी तीखी लाल मिर्च की खेती,देखे एडवांस तरीका
कीटनाशकों का छिड़काव इस प्रकार करे
बता दें कि लेबल दावा कीटनाशकों का आवश्यकता अनुसार और विवेकपूर्ण पूरे पौधे पर समान रूप से छिड़काव किया जाना चाहिए. छिडकाव करते समय कीटनाशक घोल को उचित स्टिकर और स्प्रेडर के साथ मिलाया जाना चाहिए. अपंजीकृत कृषि रसायनों जैसे कीटनाशकों, पौधों के विकास नियामको, पोषक तत्वों के मिश्रण आदि के छिड़काव से सख्ती से बचना चाहिए!