बिजनेस

Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, आज विमेंस डे पर लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त करेंगे जारी…

Ladli Behna Yojana  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों के अच्छी खबर आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 08 मार्च को लाड़ली बहनों को 22वीं किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण, प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्र, 200 ई-साइकिल का वितरण करेंगे.

 

समय से पहले किस्त जारी

 

दरअसल, आमतौर पर लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को यह किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है. लेकिन इस बार होली के पर्व और विश्व महिला दिवस के अवसर को देखते हुए मोहन सरकार समय से पहले ही इस योजना की किस्त जारी करने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 22वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे.

पहले भी समय से पहले जारी हुई है किस्त

 

गौरतलब है कि त्यौहारों के विशेष अवसर पर मोहन सरकार समय से पहले इस योजना की किस्त करती है. इससे पहले भी पिछले साल महाशिवरात्रि के वजह से एक मार्च को 10वीं, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा को के वजह से 5 अप्रैल को 11वीं किश्त, 12वीं किश्त 4 मई और 5 अक्टूबर 2024 को 17वीं किश्त जारी की गई थी. वहीं, इस बार होली को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके मोहन सरकार समय से पहले किस्त जारी करने जा रही है.

 

सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

 

Ladli Behna Yojanaमुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को खुशियों की सौगात! ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ अंतर्गत कल 8 मार्च को खातों में आएगी सम्मान और स्वाभिमान की 22वीं किस्त…

Related Articles

Back to top button