देश

Ladakh Army vechile Accident: भारतीय सेना के वाहन पर गिरा बड़ा चट्टान, 3 जवानों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल…

Ladakh Army vechile Accident स वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की गाड़ी के ऊपर चट्टान गिर गई है। इस हादसे में एक अधिकारी और 2 जवानों की मौत हुई है और एक अधिकारी और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ था हादसा

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि लद्दाख के दुरबुक में एक कार के एक चट्टान से टकराने से एक अधिकारी समेत कम से कम चार से पांच भारतीय सैन्यकर्मी घायल हो गए। यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे हुई। राहत बचाव कार्य जारी है।

खराब मौसम की वजह से हो रहे हादसे

 

बता दें कि लद्दाख में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने दोनों व्यक्तियों को बचाया था और उन्हें आगे के इलाज के लिए कारू के एक अस्पताल भेज दिया था।

 

20 जुलाई को अग्निवीर हुआ था शहीद

 

Ladakh Army vechile Accident, सेना की लेह स्थित फायर एं टूड फ्यूरी कोर ने 21 जुलाई को कहा था कि अग्निवीर हरिओम नागर ने 20 जुलाई को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। रक्षा स्टाफ ने एक पोस्ट में कहा,“जनरल अनिल चौहान, सीडीएस और भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक अग्निवीर हरिओम नागर के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान कर दिया। एचक्यू आईडीएस ने कहा, “शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं; इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी 21 जुलाई को अग्निवीर नागर के निधन पर शोक व्यक्त किया था

Related Articles

Back to top button