Kumbh Special Train: GOOD NEWS! रेल यात्रियों को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन कि सुविधा, इस रूट पर चलेगी ये ट्रेने , यहां देखे जारी शेड्यूल!
Kumbh Special Train: रेलवे ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। ट्रेन नंबर 06603-06604 बीना-कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
यह ट्रेन 28 फरवरी तक संचालित होगी। यात्रियों को कटनी और बीना के बीच सफर करने में आसानी होगी। यह स्पेशल ट्रेन महाकुंभ मेला के दौरान लोगों की मांग को पूरा करने के लिए चलाई जा रही है।
ट्रेन नंबर 06603 बीना से कटनी मुडवारा
यह ट्रेन बीना स्टेशन से 28 फरवरी तक दोपहर 2 बजे रवाना होगी। विभिन्न स्टेशनों से होते हुए कटनी मुडवारा स्टेशन पर रात्रि 8.10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 06604 कटनी मुडवारा से बीना
यह ट्रेन कटनी मुडवारा से रात 9 बजे रवाना होगी। अगले द्न सुबह 4.15 बजे बीना स्टेशन पर पहुंचेगी।
रानी कमलापति से बनारस तक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रेन रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटरासी स्टेशन से होकर गुजरेगी।
Read more GST Rules: GST के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कैसे टैक्सपेयर्स पर होगा असर…
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
Kumbh Special Trainस्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रास्ते में गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और चुनार स्टेशन पर रुकेगी।