देश
Kullu Bridge collapse: यहां पुल टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद ,दोनों ओर लगी है वाहनों की लंबी कतारे..!!

Kullu Bridge collapse: कुल्लू / हिमांचल में जिला मुख्यालय कुल्लू को जोड़ने वाला सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 मंगलोर के पास पुल टूटने से यातायात सेवा ठप हो गया है। जिससे आने-जाने वाले सैकड़ो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना से वाहनों कि लंबी कतारे लग गयी है। वही पुल टूटने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि इस मार्ग से कुल्लू से रामपुर शिमला किन्नौर और काजा को वाहनों की आवाजाही होती है।
पुल में कैसे आई दरारे
इससे पूर्व सीमेंट से भरा हुआ वाहन इस पुल से गुजरा था जिस कारण पुल में दरारें आ गई थी। इस मार्ग में ज्यादातर क्षमता से अधिक भार वाले वाहन गुजरते है। इस मार्ग से कुल्लू से रामपुर, शिमला, किनौर और काजा को वाहनों की आवाजाही होती है।