खाना खजाना

Kulad Rice Kheer Recipe: चावल से बनी बहुत ही टेस्टी खीर की रेसिपी मिलेगी एक क्लिक में

चावल से बनी बहुत ही टेस्टी खीर की रेसिपी मिलेगी एक क्लिक में

Kulad Rice Kheer Recipe: चावल से बनी बहुत ही टेस्टी खीर की रेसिपी मिलेगी एक क्लिक में आइये आज हम आपको बताते है चावल की खीर की किस प्रकार बनाई जाती है तो बने रहिये  अंत तक बताते है किस प्रकार बनती है खीर तो बने रहिये अंत तक-

Kulad Rice Kheer Recipe: चावल से बनी बहुत ही टेस्टी खीर की रेसिपी मिलेगी एक क्लिक में

चावल की खीर सामग्री

  • चावल – 150 ग्राम
  • दूध – 1 1/2 लीटर
  • चीनी – 150 ग्राम
  • इलायची कुटी – 1 टी स्पून
  • काजू – 10-12
  • बादाम – 10-12
  • पिस्ता – 10-12

Read Also: 42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री

Kulad Rice Kheer Recipe: चावल से बनी बहुत ही टेस्टी खीर की रेसिपी मिलेगी एक क्लिक में

खीर बनाने की विधि

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल को लें और उन्हें साफ कर पानी में लगभग 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
  2. फिर काजू, बादाम और पिस्ता लें और तीनों के बारीक टुकड़े काट लें. तय समय के बाद चावल को पानी से निकालें और एक बार और साफ पानी से धो लें।
  3. इसके बाद भिगोये हुए चावल को मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें. आप चाहें तो इनका इस्तेमाल बिना पीसे भी कर सकते हैं।
  4. अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें दूध डालकर गैस पर मीडियम आंच पर रख दें।
  5. फिर जब दूध उबलने लगे तो उसमें चावल डाल दें और गैस की फ्लेम धीमी कर दें।
  6. इस दौरान बीच-बीच में करछी की मदद से दूध और चावल को चलाते रहे जिससे खीर बर्तन के तले पर ना चिपक नहीं सके
  7. और फिर धीमी आंच पर खीर को लगभग 15 मिनट तक पकने दें।
  8. इसके बाद इसमें चीनी डालकर करछी से अच्छे से घोल लें और 5 मिनट तक खीर को और पका ले।
  9. जब खीर में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स कर लें. खीर को गाढ़ा होने तक पकाएं फिर गैस बंद कर दें।
  10. इस तरह स्वाद से भरपूर चावल की खीर बनकर तैयार हो गई है. इसे गरमागरम सर्व करें.

Related Articles

Back to top button