कुआरी लड़कियों को मिलेगा मनचाहा वर बस विधि-विधान से करे ये व्रत

कुआरी लड़कियों को मिलेगा मनचाहा वर बस विधि-विधान से करे ये व्रत हिंदू धर्म में श्रावण के महीने का विशेष महत्व है. श्रावण माह में भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. प्रत्येक सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है. लेकिन श्रावण का सोमवार ही नहीं, बल्कि मंगलवार का दिन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. श्रावण के मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है जो कि भगवान शिव की पत्नी माता गौरी को समर्पित है. इस विषय को लेकर ज्योतिष आचार्य पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष श्रावण माह मे माता मंगला गौरी का व्रत करने के लिए 4 मंगलवार पड़ेगा.
कुआरी लड़कियों को मिलेगा मनचाहा वर बस विधि-विधान से करे ये व्रत
Read Also: छक्के छुड़ाने आया Infinix का 5G स्मार्टफोन,देखे कूलिंग फीचर्स और चमचमाता लुक
ज्योतिष आचार्य पंडित अमरनाथ द्विवेदी ने बताया कि सुहागिनों के लिए सावन माह बेहद खास होता है. क्योंकि इस दौरान आने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. यह व्रत वैवाहिक जीवन में खुशहाली, संतान प्राप्ति और संतान की रक्षा के लिए मुख्य रूप से किया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करना बेहद लाभदायक होता है.
कुआरी लड़कियों को मिलेगा मनचाहा वर बस विधि-विधान से करे ये व्रत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगला गौरी व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं का भी निवारण होता है. वहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर के लिए यह उपवास रखती हैं. इस बार सावन माह में चार बार मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. ऐसे में व्रती महिलाएं मंगला गौरी व्रत कथा को जरूर पढ़े. इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता है. खास कर जिन युवक-युवतियों के कुंडली में मांगलिक दोष है. जिसके कारण उनके विवाह में अड़चन पैदा हो रही है उन्हें भी इस व्रत के प्रभाव से जीवनसाथी की प्रप्ति होती है. जिन जातक के कुंडली मे मांगलिक दोष होगा वे सावन में माता मंगला गौरी की आराधना विशेष कृपा प्राप्त कर सकते है. प्रत्येक मंगलवार को विधि विधान से व्रत रख कर माता की पूजा करनी चाहिए.
ये रही व्रतों की सूचि
दूसरा मंगला गौरी व्रत – 30जुलाई 2024
तीसरा मंगला गौरी व्रत -06 अगस्त2024
चौथा मंगला गौरी व्रत – 13 अगस्त2024