ऑटोमोबाइल

छपरी बाइकर्स की पहली पसंद KTM 200 Duke आ गयी है अपने नए और चार्मिंग लुक के साथ, मिलेगा दमदार इंजन

तो दोस्तों क्या आप भी उन्ही लोगो में से एक हगाई जिन्हे बाइक राइडिंग का बहुत शौक है और क्या आप को भी ktm बाइक बहुत पसंद है तो आपको बता दे की KTM Duke 200 अपने नए लुक के साथ वापस आ गयी है. इस बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है. ये बाइक में बहुत सरे तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन भी मिल रहा है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.

यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

आपको बता दे की KTM Duke 200 अपने दमदार इंजन और धारदार डिजाइन के लिए जानी जाती है. इसमें आपको 200 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से लैस ये बाइक 25 पीएस की पावर और 19.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इसी के साथ ये आपके लम्बे सफर और राइडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. KTM Duke 200 काफी एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक वाली बाइक है. इसमें आपको शार्प हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल, मस्कुलर फ्यूल टैंक और टाइट फिटेड बॉडी पैनल इसे एक दमदार स्ट्रीट फाइटर का लुक देते हैं.

छपरी बाइकर्स की पहली पसंद KTM 200 Duke आ गयी है अपने नए और चार्मिंग लुक के साथ, मिलेगा दमदार इंजन

आज के समय पर हर युवा को बाइक राइडिंग का बहुत शौक है. KTM Duke 200 इस मामले में भी पीछे नहीं है. इसमें आपको बहुत सरे दामदार फीचर्स मिलते है. इसी के साथ आप इसमें एलईडी हेडलैंप और टेललाइट, एलईडी डिजिटल कॉकपिट, बॉश इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्प्लिट सीट जैसे धांसू फीचर्स देख सकते है.

यह भी पढ़े :Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद

इस KTM Duke 200 की एक खास बात ये भी है कि इसकी देखभाल करना काफी आसान है. इसमें आपको रेगुलर सर्विसिंग और पार्ट्स की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती. माइलेज के मामले में भी ये बाइक आपको निराश नहीं करेगी. इसमें आपको बड़ी आसानी से 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिओ जाता है . वही पर इसकी कीमत की बात कारी जाये तो KTM Duke 200 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.97 लाख के करीब है.. ये कीमत अलग-अलग शहरों में थोड़ी बहुत ऊपर-नीचे हो सकती है.

Related Articles

Back to top button