Kotak Mahindra Bank: RBI ने इस बड़े बैंक से हटाया बेन, अब फिर से कर पाएंगे ये काम..

Kotak Mahindra Bank कोटक महिंद्रा बैंक के लिए बुधवार का दिन राहत भरी सांस लेकर आया. बैंक पर नौ महीने से ज्यादा समय से जो बैन लगा था, उसे भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को खत्म कर दिया. इससे बैंक के लिए कारोबार करना आसान होने वाला है, जो काफी समय से उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी चिंताओं को लेकर बैन लगाया था. इससे उसका 811 बैंकिंग का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा था. अब कोटक बैंक फिर अपने कारोबार का विस्तार कर पाएगा. जारी कर सकेगा नए क्रेडिट कार्ड आरबीआई ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बैन लगाए जाने के बाद किए गए सुधारात्मक कामों से संतुष्ट होने के बाद ही बैन हटाया है. इसके बाद अब कोटक बैंक फिर से लोगों को क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएगा. वहीं अपने डिजिटल मोबाइल प्लेटफॉर्म 811 के माध्यम से नए ग्राहकों को भी जोड़ पाएगा. एजेंसी की खबर के मुताबिक आरबीआई ने कहा कि वह बैंक के सुधारात्मक उपायों से संतुष्ट है.
Kotak Mahindra Bankउसे नए क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाती है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बाहरी सलाहकार से थर्ड पार्टी आईटी ऑडिट कराया था. साथ ही आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक सुधारात्मक कदम भी उठाए थे. इसी के बाद उसका बैन हटा है.