Korba news: BJP नेता की दर्दनाक हत्या कोरबा में सिर-गर्दन पर गंभीर चोट, 3 आरोपी कार से भागे

Korba news छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग पर हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन हमलावर एक कार में आकर उन पर ताबड़तोड़ वार करते हुए फरार हो गए। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
कटघोरा के ठेकेदार और भाजपा नेता अक्षय गर्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कटोरी नागोरी और केशलपुर के बीच सड़क निर्माण का कार्य देख रहे थे। इसी दौरान हमलावर कार में सवार होकर आए और टंगिया से उन पर कई बार वार किया। गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अंततः उनकी मौत हो गई।
शनिवार को अक्षय गर्ग निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।।
निर्माण स्थल पर अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार हमलावर वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन पर धारदार हथियार टंगिया से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के समय आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे। पुलिस उन बच्चों से पूछताछ कर हमलावरों से जुड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
Korba newsफिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है।



