कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती,नहीं तो भुगतना पढ़ सकता है नुक्सान,जाने
कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती
कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती,नहीं तो भुगतना पढ़ सकता है नुक्सान,जाने मातारानी की आरधना में कोई कमी न आये इस बात का हम सभी काफी ध्यान रखते है लेकिन भोग बनाते समय हम भूल जाते है ये चीज़ आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती,नहीं तो भुगतना पढ़ सकता है नुक्सान,जाने
Read Also: पनीर की सब्जी को भी फेल कर दिया ये हरे रंग के फल की चटनी ने,जाने स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी
कन्या पूजन भोग का थाली में क्या-क्या होना चाहिए ( Kanya Pujan Bhog Thali Recipe)
खीर
कन्या पूजन में भोग और कन्या भोज के लिए खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. चावल, दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनी ये खीर खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. ऐसी मान्यता है कि माता रानी के मनपसंद पकवानों में से एक है.
हलवा-पूरी- काला चना
नवरात्रि में माता रानी को हलवा-पूरी के साथ काले चनों का भोग जरूर लगाया जाता है. यह माता रानी का पसंदीदा भोजन माना जाता है. काले चनों को बिना प्याज लहसुन के सूखा पकाया जाता है और इसे पूरी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है. इसके साथ रवे का हलवा इसके स्वाद में चार चांद लगाता है. आप कन्या पूजन में हलवा, पूरी और काले चनों का भोग भी लगा सकते हैं. बता दें कि ऐसा माना जाता है कि काले चनों के बिना माता का भोग पूरा नहीं होता है.
फल और मिठाई
इसके साथ माता रानी को फलों और मिठाई का भोग भी लगाया जाता है. नारियल, केले या सेब जैसे फलों के साथ आप मीठे में घर की बनी खीर और हलवे का भोद लगा सकते हैं. इसके अलावा आप भोग में बताशों को भोग भी लगा सकते हैं.
कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती,नहीं तो भुगतना पढ़ सकता है नुक्सान,जाने
कन्या भोज बनाते समय भूलकर भी ना करें ये गलती
बता दें कि कन्या भोज या माता रानी के भोग के लिए आप जिन चीजों को भी बना रहे हैं उन्हें पूरी शुद्दता और सात्विक तरीके से बनाना चाहिए. इसे बनाते समय आप प्याज और लहसुन को बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें.