कृषि समाचार

किसानो को धनी बना देगी अंजीर की खेती जाने खेती करने का एडवांस तरीका

किसानो को धनी बना देगी अंजीर की खेती जाने खेती करने का एडवांस तरीका जब अंजीर की फसल तैयार हो जाती है,तो उन्हें सुखाकर पैक किया जाता है और फिर निर्यात किया जाता है.कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कई कंपनियों ने इलाके के किसानों के साथ करार किया है और उन्हें अंजीर की खेती के लिए सालाना 24 लाख रुपये तक का पेमेंट दे रही हैं,आइये इस बारे में हम आपको डिटेल में समझाते है तो बने रहिये अंत तक-

किसानो को धनी बना देगी अंजीर की खेती जाने खेती करने का एडवांस तरीका

Read Also: मार्केट में हल्ला बोल रही New Mahindra Scorpio N जिसमे मिलेगा शक्तिशाली इंजन और सॉलिड लुक

खेती करने का तरीका

अंजीर शहतूत के परिवार का सदस्य है,इसकी कई किस्में होती हैं.राजस्थान के सीकर जिले के किसान सिमराना, कालीमिरना, कडोटा, काबुल, मार्सेलस और वाइट सैन पेट्रो जैसी किस्मों की अंजीर  की खेती कर रहे हैं. सीकर जिले के किसान भोला सिंह का कहना है कि उन्हें अंजीर की खेती का कॉन्ट्रैक्ट करने की बहुत खुशी है.

किसानो को धनी बना देगी अंजीर की खेती जाने खेती करने का एडवांस तरीका

अंजीर को ताजा खाने के साथ-साथ सुखाकर साल भर खाया जा सकता है. फिलहाल दिल्ली की एक थोक मंडी खारी बावली में अच्छी किस्म के अंजीर 1200 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.

Related Articles

Back to top button