मनोरंजन

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ का ट्रेलर हुआ आउट, इसी दिन होगी रिलीज

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: साल 2015 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूं‘ के नाम से एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लेकर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब 10 साल के बाद कपिल उसी फिल्म का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2′ लेकर आ रहे हैं. पिछले पार्ट को लोगों का काफी प्यार मिला था और ऐसा लग रहा है कि कपिल दूसरे पार्ट के जरिए भी धमाका करने की तैयारी में हैं. ‘किस किसको प्यार करूं 2‘ का ट्रेलर सामने आ गया है, जो काफी एंटरटेनिंग है.

 

 

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि कपिल एक बार फिर से एक से ज्यादा शादी के चक्कर में फंसने वाले हैं. वो किसी और से शादी करने जाते हैं और शादी किसे और से हो जाती है. ऐसे में उनकी टोटल तीन शादियां हो जाती हैं. और उनकी तीनों पत्नी अलग-अलग धर्म की होती हैं. कपिल एक बार फिर से उसी चैलेंज का सामना करते नजर आएंगे, जहां पर उन्हें अपनी तीनों बीवियों को एक दूसरों की नजरों से बचाकर रखना होगा.

YouTube video player

कपिल तीन शादियां कर तो लेते

 

दिवंगत एक्टर असरानी भी दिखे

इस फिल्म में दिवंगत एक्टर असरानी भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिल रही है. वो पादरी के रोल में हैं. कपिल और असरानी के सीन से ही ट्रेलर की शुरुआत होती है. कपिल चर्च में असरानी के पास जाते हैं और कहते हैं, ” एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना, लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली. बल्कि तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर.” हमेशा की तरह असरानी का अंदाज इस फिल्म में भी काफी शानदार लग रहा है. इसी साल 20 अक्टूबर को असरानी का निधन हो गया था.

 

Read more Cg News Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बसना सलखण्ड में मां महालक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

 

कपिल तीन शादियां कर तो लेते हैं, लेकिन इस वजह से वो पुलिस के चक्कर में फंस जाते हैं. उनके पीछे पुलिस पड़ जाती है. एक्टर सुशांत सिंह इस फिल्म में पुलिस वाले के रोल में हैं. वो कपिल से मिलते हैं और कहते हैं कि वो एक ऐसे आदमी की तलाश कर रहे हैं, जो तीन शादियां कर चुका है और चौथी ढूंढ रहा है. एक्टर मनजोत सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो कपिल के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं.

 

किस किसको प्यार करूं 2‘ रिलीज डेट

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailerएक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इसमें कपिल की पत्नी का रोल कर रही हैं. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो भी कपिल की पत्नी के रोल में हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है. ये पिक्चर 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

Related Articles

Back to top button