Kidnapping Case: दोस्त ने दोस्त को किया अगवा, मारपीट कर के मांगी फिरोती…

Kidnapping Case : एमपी के ग्वालियर में युवक को उसके साथी ने अपने दोस्तों की मदद से अगवा कर लिया। मुरार के बारादरी चौराहे पर आरोपी उसे बंधक बनाकर कार में डाल दतिया तक ले जाते समय रास्ते में उसे पीटा गया। कमरे में बंधक बनाकर छोड़ने के बदले 25 हजार रुपए की डिमांड की। युवक ने अपने एक दोस्त से 25 हजार रुपए की फिरौती की रकम आरोपी को फोन-पे के जरिए दी। इसके बाद बदमाश वापस मुरार में उसे छोड़कर भाग गए।
दरअसल मुरार में मीरा नगर में रहने वाले सोमिल शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा को हार्ट अटैक आया था। पिता के इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ था। 15 दिन पहले उसने परिचित आकाश राणा से 8 हजार रुपए उधार लिए थे। रुपए लेते समय 15 दिन बाद 15 हजार रुपए वापस करने का वादा किया था, लेकिन समय पर रुपए वापस नहीं कर सका। आकाश ने 15 हजार रुपए मांगे, तो उसने और समय मांगा। इस पर आकाश ने गाली-गलौज की।
Read more SIM Card Rules: मोदी सरकार का नया नियम! इन लोगों को नहीं मिलेगी नई सिम, यहां जानें डिटेल्स..
Kidnapping Caseशनिवार शाम आकाश अपने दोस्तों के साथ कार से आया। उसे मिलने के लिए बारादरी चौराहा पर बुलाया। आकाश उसे कार में बैठाकर हाईवे की तरफ ले गया। आरोपी पीटते हुए इंदरगढ़ ले गए। वहां एक कमरे में बंधक बना लिया। आकाश और उसके साथियों ने कट्टे अड़ा दिए। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद सोमिल मुरार थाने पहुंचा। पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है।



