मनोरंजन

Kiara Advani ने गिराई अपने हुस्न की ‘बिजली’! बोल्डअवतार में दिखाया सेक्सी डांस

Kiara Advani sexy dance: विक्की कौशल की शादी के बाद की पहली रिलीज, धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ है. इस फिल्म में विक्की की पत्नी का रोल भूमि पेडनेकर  निभा रही हैं और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म में विक्की की गर्लफ्रेंड हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और कास्ट इसके प्रमोशन्स को शुरू कर चुकी हैं. थोड़ी देर पहले, कियारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपने हुस्न की ‘बिजली’ गिराती नजर आ रही हैं. बोल्ड ड्रेस में कियारा ने सेक्सी डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना रहा है…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कियारा की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) का पहला गाना जल्द रिलीज हो रहा है. इस गाने में कियारा आडवाणी का हद से ज्यादा बोल्ड (Kiara Advani Bold) अंदाज देखने को मिल रहा है. सेक्सी डांस मूव्स से लोगों के दिल की धड़कनों को रोकने वाली एक्ट्रेस जिस गाने पर डांस कर रही हैं, उसका नाम ‘बिजली’ (Bijli) है और कियारा भी यही कहलाती हैं.

Read more:डेंगू के देसी इलाज से करे अपना take care

बोल्ड ड्रेस में Kiara ने दिखाए सेक्सी डांस मूव्स 

गाने का टीजर वीडियो काफी ‘मसालेदार’ है. इसमें विक्की एक ‘टपोरी’ लुक में नजर आ रहे हैं और कियारा ने अपनी एंट्री से ही सबके होश उड़ा दिए हैं. कियारा का पहला शॉट उनके चेहरे के नीचे के हिस्से का है जिसमें वो अपना होंठ काटती नजर आ रही हैं. इसके बाद कियारा सामने से बाल हटाकर डीप-नेक ब्लाउज में अपना क्लीवेज दिखाती हैं. ब्लाउज और महराष्ट्रियन सलवार में कियारा ने सेक्सी डांस मूव्स किये हैं. अंत में कियारा आंख मारती नजर आ रही हैं.

Related Articles

Back to top button