ऑटोमोबाइल

Kia Seltos New Variants : Kia ने लॉन्च किए Seltos के पांच नए वेरिएंट

Kia Seltos New  : वाहन निर्माता कंपनी किआ ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार स्लेटोस के पांच नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट लॉन्च किए है। सेल्टोस के यह भी वेरिएंट टेक लाइन ट्रिम्स पर बेस्ड हैं। किआ सेल्टोस की कीमत 11,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हल ही में लोच हुए पांच नए वेरिएंट के साथ अब सेल्टोस कुल 24 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। सेल्टोस के मौजूदा मॉडल को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, तब से इसकी कुल 65,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

पांच नए वेरिएंट और कीमत

1.5l CRDi VGT Diesel, 6MT के साथ HTE वेरिएंट की कीमत- 11,99,900 रुपए

HTK वेरिएंट की कीमत- 13,59,900 रुपए

HTK+ वेरिएंट की कीमत- 14,99,900 रुपए

HTX वेरिएंट की कीमत- 16,67,900 रुपए

HTX+ वेरिएंट की कीमत- 18,27,900 रुपए है।

Read more: Raigarh News: एडिशनल एसपी ने सुरक्षा बलों के साथ किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है किआ सेल्टोस

बता दें कि सेल्टोस में 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स (स्टैंडर्ड) और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स हैं। एसयूवी में 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी हैं।

Kia Seltos New Variants आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सेल्टोस को भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से सेल्टोस की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। किआ इंडिया के कुल घरेलू डिस्पैच में सेल्टोस का योगदान 51% से अधिक है। किआ कॉर्पोरेशन के लिए सेल्टोस सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है, ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 सेल्टोस होती है।

Related Articles

Back to top button