टेक्नोलोजी

Kia Carens Clavis Price: Kia ने बोल्ड लुक के साथ लॉन्च किया Kia Carens Clavis, जानें फीचर्स और कीमत…

Kia Carens Clavis Price साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बीती 8 मई को इंडियन मार्केट में अपनी दमदार फैमिली कार किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया था। कंपनी की तरफ से नई कार का ग्लोबल डेब्यू किया गया। कंपनी ने इस गाड़ी का नाम ‘Kia Carens Clavis’ दिया है। कंपनी की तरफ से आज आधिकारिक रूप से ‘Kia Carens Clavis’ की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। शानदार लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी की तरफ से 11.50 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 21.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

7 वेरिएंट में आएगी Kia Carens Clavis

Kia Carens Clavis Price: Kia Carens Clavis को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 7 वेरिएंट पेश किए हैं। इनमे एचटीई, एचटीई(ओ), एचटीके, एचटीके+, एचटीके+(ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट शामिल है। इस गाड़ी को प्रीमियम लुक देने के लिए इसके केबिन के साथ-साथ कई और चीजों में बदलाव किया गया है।

 

Carens Clavis डिजाइन है शानदार

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो Kia Carens Clavis काफी हद तक मौजूदा कारेंस जैसी ही है। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव करके गाड़ी को फ्रेश लुक दिया है। कंपनी की तरफ से इस शानदार कार को MPV के रूप में पेश करने के लिए इसमें ‘डिजिटल टाइगर फेस’ का नया वर्जन दिया गया है, जो कि, कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मॉडल EV9 की तरह दिखता है। इतना ही नहीं इस कार में मिलने वाले पतले LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) दिए गए हैं को LED हेडलाइट्स के लिए ट्राएंगुलर शेप बनाते हैं।

 

Read more PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए 31 मई से पहले करवा ले ई-केवाईसी जुड़े ये काम, बरना अटक जाएगी 20वीं किस्त

 

Kia Carens Clavis में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Kia Carens Clavis Price के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें भी बदलाव किए गए हैं। Kia Carens Clavis में 22.62-इंच का डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है, जो 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। यह सेट-अप सेल्टोस में भी मिलता है। कैरेंस क्लैविस में नए डिज़ाइन के AC वेंट और ऑटो AC के लिए कंट्रोल भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं किआ की इस नई कार में फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया। रेंज-टॉपिंग कैरेंस क्लैविस वेरिएंट में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऊपर बताई गई 10.25-इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, कुछ रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button