खिल उठेंंगी आपके पैरो की खूबसूरती, बस ट्राई करे बिछिया की ये स्टाइलिश डिजाइन
खिल उठेंंगी आपके पैरो की खूबसूरती, बस ट्राई करे बिछिया की ये स्टाइलिश डिजाइन

खिल उठेंंगी आपके पैरो की खूबसूरती, बस ट्राई करे बिछिया की ये स्टाइलिश डिजाइन : बाजार में एक से बढ़कर एक ज्वेलरी मिलती हैं। खासतौर पर शादीशुदा महिलाएं पैरों में बिछिया पहनती हैं। इससे न केवल पैर सुंदर नजर आते हैं बल्कि हिंदू धर्म में यह पहना अनिवार्य है। इसलिए यह केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं है। आज हम आपके लिए नए डिज़ाइन लेकर आये है जिसे पहनकर खिल उठेंंगी आपके पैरो की खूबसूरती।
खिल उठेंंगी आपके पैरो की खूबसूरती, बस ट्राई करे बिछिया की ये स्टाइलिश डिजाइन
जोधपुरी पैटर्न :
जोधपुरी पैटर्न में बनी हुई यह बिछिया बहुत ही शानदार और अट्रैक्टिव लुक देगी। यह आपका ऐसा लुक देंगे जीवन में आप कभी अपनी शादी को भूल नहीं पाएंगे। किसी भी आउटफिट के साथ में यह शानदार लुक देंगे लेकिन अगर अपने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई है तो आप की खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाले है।
यह भी पढ़े :लोकार्पण कार्य – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने
अगर आप किसी को उसकी शादी में कुछ गिफ्ट करने का मन बनाया हुआ है तो कम प्राइस के अंदर का एक शानदार गिफ्ट अगर है तो यह बिछिया है। भारतीय संस्कृति में बिछिया का एक अलग महत्व है वहीं महिलाएं एक दूसरे को बिछिया गिफ्ट करके उसके पति की लंबी उम्र की कामना भी करती हैं। जिसे आप यह गिफ्ट दे रही हो , उसे यह बहुत पसंद आने वाला है जिसे वो भूल पायेगी।
यह भी पढ़े :विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा : मुख्यमंत्री श्री विष्ण देव साय का संबोधन
New Mehndi Design: हाथों में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये मेहंदी डिजाइन, दुल्हन की सहेलियां जरूर देखें