खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन-2022
खैरागढ़ विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
रायपुर, 07 अप्रैल 2022: छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ में उप निर्वाचन-2022 के लिए मतदान 12 अप्रैल को होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मतदान के लिए सार्वजनिक आवकाश घोषित किया गया है। इस आशय की अधिसूचना मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 12 मार्च 2022 को विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन क्रमांक-73 खैरागढ़ में विधानसभा निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय की अधिसूचना, अधिनियम, निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 (क्रमांक-26) की धारा 25 के तहत खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन मतदान तिथि 12 अप्रैल को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।