देश

Kenya Plane Crash: बड़ा विमान हादसा; टेकऑफ के बाद जंगल में क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मरने की आशंका

Kenya Plane Crash: केन्या में विमान हादसा हुआ है। विमान दुर्घटना केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में हुई है। हादसे के दौरान विमान में सवार 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। केन्या के अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई है।

 

तलाश एवं बचाव अभियान जारी

क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

 

 

आग की लपटों में घिर गया विमान

अधिकारियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया, जिससे घटनास्थल पर सिर्फ जला हुआ मलबा ही नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने एपी को बताया कि उन्होंने एक तेज धमाका सुना और घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें मानव अवशेष मिले।

 

मोम्बासा एयर सफारी ने क्या कहा?

एयरलाइन, मोम्बासा एयर सफारी ने एपी को बताया कि वह नागरिक उड्डयन निकाय के साथ सहयोग कर रही है और दुर्घटना से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राधिकरण के माध्यम से साझा की जाएगी। मासाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां तंजानिया के सेरेन्गेटी से हर साल वाइल्ड बीस्ट का प्रवास होता है।

 

Read more Raigarh News: गेजमोड़ा गांव के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस जांच में जुटी

 

परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद

Kenya Plane Crashकेन्या एविएशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के दौरान विमान के इंजन फेलियर, मौसम या पायलट की गलती पर फोकस होगा। क्वाले काउंटी कमिश्नर ने कहा, “हमारे लिए ये बहुत दुखद दिन है। परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।” मलबे में कोई जिंदा नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button