"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Kejriwal News: CM केजरीवाल को SC से मिली अंतरिम जमानत
देश

Kejriwal News: CM केजरीवाल को SC से मिली अंतरिम जमानत

Kejriwal News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि, CBI केस में वह अभी जेल में रहेंगे। केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली HC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था।

Related Articles

Back to top button