टेक्नोलोजी

Kawasaki ने जारी किया निंजा ZX-4R का टीजर, 11 सितंबर को होगी लॉन्च…

Kawasaki New Bike: कावासाकी इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक नई “इनलाइन-फोर इंजन” स्पोर्ट्स बाइक का टीजर जारी किया है, जिसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. जारी टीज़र से स्पोर्ट्स बाइक के ट्विन एलईडी हेडलाइट सेटअप का पता चलता है. यह टीज़र बहुप्रतीक्षित निंजा ZX-4R की ओर इशारा कर रहा है.

पावरट्रेन 

निंजा ZX-4R की पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री होती है. इसे समान इंजन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें समान फीचर्स भी मिल सकते हैं. इस बाइक के ग्लोबल स्पेक मॉडल में एक 399 सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो रैम एयर इनटेक सिस्टम के साथ 14,500 आरपीएम पर 79 एचपी की पॉवर और 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें क्विक शिफ्टर भी मिलता है.

हार्डवेयर

ZX-4R में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में निसिन 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ जोड़ी गई ड्यूल 290 मिमी डिस्क और पीछे 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इस कावासाकी मोटरसाइकिल का वजन 189 किलोग्राम है और इसमें ऑप्शनल अक्रापोविक कार्बन एग्जॉस्ट भी मिलता है.

 

Read more सस्ता हुआ कच्चा तेल, इन शहरों में घट गए पैट्रोल और डीजल के दाम…

 

 

फीचर्स और कीमत

Kawasaki New Bike:फीचर्स की बात करें तो ZX-4R में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, रोड, रेन और राइड), ट्रैक्शन कंट्रोल और स्लिपर क्लच असिस्ट के साथ 4.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इस बाइक को सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाएगा. इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 7 – 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 650 आर से होगा, जिसकी कीमत 9.34 लाख रुपये है

Related Articles

Back to top button