छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Kawardha Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलट ने से दो लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल..

Kawardha Road Accident News: कवर्धा: जिले में वाहन मालिकों द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मालवाहक वाहनों का उपयोग सामान ढोने के बजाय ग्रामीणों को परिवहन करने के लिए किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और आमजन हताहत हो रहे हैं।

 

ताजा मामला कवर्धा जिले के सरोदा डैम के पास का है, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान मालवाहक पिकअप में करीब 50 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल एक ही गांव के निवासी हैं।

 

Read more Cg Daily News Updates: सोल ऑफ द सॉयल छत्तीसगढ़ में जीवन की लय को सहेजने का एक सुंदर प्रयास : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

 

Kawardha Road Accident News: जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना पनालीपाट के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Related Articles

Back to top button