अन्य खबरदेश

Katni IT Raid News: सुबह- सुबह भाजपा के दिग्गज नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, IT की 50 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

Katni IT Raid News कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा और उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर तड़के सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने अशोक विश्वकर्मा के निवास, फर्म और बॉक्साइट माइनिंग से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

 

 

तड़के आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई 

 

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा माइनिंग कारोबारी हैं और उनकी फर्म वी.एम.सी. विश्वकर्मा माइंस के नाम से संचालित है। अशोक विश्वकर्मा और उनके अन्य तीन भाइयों के जलपा वार्ड स्थित आवास, फर्म कार्यालय, ग्राम टिकरिया तथा सिघनपुरी की अन्य खदानों पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के बिंदु पर की जा रही है, जहां दस्तावेज़ों और लेन-देन की गहन जांच चल रहीहै।

 

भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के ठिकानों पर छापे

Katni IT Raid News: हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ ही दिन पहले अशोक विश्वकर्मा की मां का निधन हुआ था और तेरहवीं के ठीक तीसरे दिन तड़के सुबह आयकर विभाग ने दबिश देकर जांच शुरू कर दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। फिलहाल आयकर विभाग की 50 से अधिक सदस्यीय टीम जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ेंRaini Alwar Accident News: भीषण सड़क हादसा; ट्रक से टकराते ही आग का गोला बना पिकअप, तीन लोग ज‍िंदा जलकर मौत…

 

 

Ashok Vishwakarma Income Tax Raid” की वजह क्या बताई जा रही है?

उत्तर: आयकर विभाग की कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और लेन-देन की गहन जांच के तहत की जा रही है।

 

Ashok Vishwakarma Income Tax Raid” कहाँ-कहाँ की गई?

Katni IT Raid News: इस कार्रवाई में कटनी में अशोक विश्वकर्मा और उनके तीन भाइयों के आवास, फर्म कार्यालय, ग्राम टिकरिया और सिघनपुरी की खदानों को शामिल किया गया।

 

Related Articles

Back to top button