कृषि समाचार

​कटहल की खेती से किसानो को होगा अच्छा मुनाफा, जाने कितनी होगी उपज और उन्नत किस्मो के बारे में

​कटहल की खेती से किसानो को होगा अच्छा मुनाफा, जाने कितनी होगी उपज और उन्नत किस्मो के बारे में। देश के ज्यादातर घरों में कटहल यानि जैकफ्रूट बनाया जाता है लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. चाहे फल हो या फिर सब्जी, कटहल ऐसा पौधा है जो कई सालों तक फल देता है. मार्किट में भी इसकी अच्छी डिमांड रहती है. किसान भाई इसकी खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. आइये जानते है कटहल की खेती के बारे में…

​कटहल की खेती से किसानो को होगा अच्छा मुनाफा, जाने कितनी होगी उपज और उन्नत किस्मो के बारे में

कटहल की खेती (Jackfruit Cultivation)

कटहल की खेती करते समय दोमट और बलुई दोमट मिट्टी का बेहतर मानी जाती है. कटहल को ठंडे और नम दोनों ही जलवायु में उगाया जा सकता है. कटहल की खेती करने से पहले किसान भाई जमीन को अच्छे से तैयार कर लें. वह खेत की 2 से 3 बार जुताई कर लें. कटहल उगाने के लिए किसान जमीन में एक फीट का गड्ढा खोद लें और उसके बाद उसमें पौधा लगा दें.

एक पेड़ से होगी इतनी उपज

निराई-गुड़ाई करके पौधे के थाले साफ़ रखने चाहिए। बड़े पेड़ों के बागों की वर्ष में दो बार जुताई करनी चाहिए। इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। कटहल के बाग़ में बरसात आदि में पानी बिल्कुल नहीं जमना चाहिए। किसान भाई कटहल की बागवानी करते समय इसकी उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इसकी उन्नत किस्मों में सिंगापुरी, रसदार, गुलाबी, बारमासी आदि शामिल हैं। उपज की बात करे तो एक पेड़ का 12 वर्ष की उम्र तक फलन कम होता है। इसके बाद प्रति पेड़ 100-250 तक फल प्राप्त होते है।

ये भी पढ़े: अट्रेक्टिव लुक के साथ जल्द दस्तक देने वाला है Realme का नया स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से होगा लैस

Related Articles

Back to top button