देश

Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 131 आतंकवादी, व्हाइट कॉलर आतंकी नेटवर्क ने बढ़ाई खौफ की लहर

Kashmir Terrorism दिल्ली धमकों के तार सीधे जम्मू और कश्मीर से जाकर जुड़ते दिखाई दे रहे है. कश्मीर के व्हाइट कॉलर आतंकियों ने इसे मिलकर अंजाम दिया. प्लान देश को दहलाने की थी लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस मॉड्यूल के भांडा फोड़े जाने के कारण हड़बड़ी में इस धमाके को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हुए और घाटी में ताबड़तोड़ छापे मारे हुए जिसे पता चला कि, इस में एक्टिव आतंकवादियों की संख्या 131 तक पहुंच गई है. जांच में ये भी पता चला है कि उनमें पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

 

 

सूत्रों के अनुसार इन 131 एक्टिव आतंकवादियों में से 122 की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के तौर पर हुई है, जबकि सिर्फ नौ स्थानीय रूप से तैयार किए गए आतंकवादी हैं. नवंबर 2025 की लेटेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं.

 

यह साल की शुरुआत से काफी ज़्यादा है, जब मार्च 2025 में पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या 59 बताई गई थी, जो बॉर्डर पार से घुसपैठ की कोशिशों में दोगुने से ज़्यादा बढ़ोतरी दिखाता है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस बढ़ोतरी का कारण दुश्मन ताकतों द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की लगातार कोशिशों को बताया है.

 

सुरक्षा बलों ने जवाब में सतर्कता और ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखी है और कई काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन किए हैं. 2025 में अब तक, सेना, पुलिस और दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में लगभग 45 आतंकवादियों को मार गिराया है, जो UT में ऑपरेशन की तेज रफ़्तार को दिखाता है.

इस घुसपैठ का असर इलाके की सुरक्षा के लिए चिंता की बात है, क्योंकि पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठन घुसपैठ के लिए इलाके और मौसमी मौकों का फायदा उठाते रहते हैं. हालांकि, सेना अलर्ट है और खबर है कि LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम कर दी गई हैं.

 

Read more Health Tips: सर्दियों में रात में शहद खाकर सोने से सेहत को होते हैं ये 5 बड़े फायदे…

 

 

Kashmir Terrorismविदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी में बढ़ोतरी के मुकाबले लोकल भर्ती बहुत कम है. एनालिस्ट जम्मू और कश्मीर में उग्रवाद की गतिविधियों को बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों पर बढ़ती निर्भरता की ओर इशारा करते हैं.

Related Articles

Back to top button