Karnataka CM Oath-Taking Ceremony: सिद्धारमैया ने सीएम, तो शिवकुमार ने उप-मुख्यमंत्री पद की ली शपथ….

karnataka cm oath ceremony live updates : कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने आज कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके अलावा डीके शिवकुमार ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा आठ अधिक विधायकों को सिद्धारमैया मंत्रीमंडल में शामिल होंगे।
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम में लोगों की भीड़ जुटी है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं.कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री मनोनीत डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का बेंगलुरु में स्वागत किया.
karnataka cm oath ceremony live updatesकर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. उनके साथ डी.के. शिवकुमार ने पद की शपथ ली, वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होंगे. सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ जिन प्रमुख विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, लिंगायत नेता एम बी पाटिल, बीजेड जमीर अहमद खान, के जे जॉर्ज, मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे, रामालिंगा रेड्डी और सतीश जार्कीहोली शामिल हैं. बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ….
Also read दर्दनाक हादसा; नदी में डूबने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत…



