ऑटोमोबाइल

कार के ये फीचर्स बन सकते आपके दुर्घटना का कारण , पड़े खबर

वर्तमान समय में तेजी से सभी क्षेत्रो में विकास हो रहा है जिसमे की बहुत से लोग अपने अपने हुनर के द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में अपना ढंका बजा रहे है वही अगर बात की जाए ऑटोमोबाइल सेक्टर तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस क्षेत्र में जैसे-जैसे विस्तार हो रहा है।उस प्रकार से वैसे ही चौपहिया गाड़ियों में में अत्याधुनिक फीचर्स भी बढ़ रहे हैं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे ही इन्ही फीचर्स में से कुछ फीचर्स बेहद खतरनाक साबित होरहे है तो इनको जानने के लिए अंत तक बने रहे |

कार के ये फीचर्स बन सकते आपके दुर्घटना का कारण , पड़े खबर

 

बहुत सी वाहन निर्माता कम्पनिया अपनी गाड़ियों में कारों में टचस्क्रीन कंट्रोल या टच पैनल की पेश कर रही हैं। हालांकि Euro NCAP कारों में टचस्क्रीन को लेकर चिंता जतायी है। एजेंसी का मानना है कि टचस्क्रीन की जगह फिजिकल बटन वाहन सुरक्षा के लिए ज्यादा बेहतर है। इसके पीछे की वह है की वह टच स्क्रीन आपकी सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और उससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है,

एयरबैग से भी हो सकते है आपको नुकसान

वर्तमान के समय में सभी कारों में एयरबैग दिए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए आप दे की दुर्घटना होने पर एयर बेग आपके जान बचाने के काम आते हैं, परन्तु कई बार ऐसे सामने आया है की यह खतरनाक आपके लिए बेहद साबित हो सकते है हैं। एयरबैग हादसे के समय काफी तेजी से खुलते हैं और कई लोग इस रिएक्शन के लिए तैयार नहीं होते। ऐसे में उन लोगों को एयरबैग से खतरा हो सकता है। कई मामलों में लोग सीट बेल्ट ही नहीं लगाते और हादसे के समय एयरबैग नहीं खुलते। एयरबैग के कार में होने से ही सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती।

कार के ये फीचर्स बन सकते आपके दुर्घटना का कारण , पड़े खबर

सीट बेल्ट लगाना भी नहीं है खतरे से खली

आज के समय में बहुत से जगह पर ट्राफीक व्यवस्था पर बहुत ही तेजी से ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए की देश में सभी कारों में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। परन्तु आए दिनों देश में ऐसे कई मामलों सामने एआई है जिसमे की लोगों की लापरवाही के कारण गंभीर हादसे हो जाते हैं। कुछ लोग सीट बेल्ट लगाने से कतराते हैं और हादसे के समय सीट बेल्ट ना लगे होने के कारण एयरबैग नहीं खुलते और हादसा गंभीर हो जाता है। जो की एक गंभीर विषय है .

Related Articles

Back to top button