रायगढ़

Raigarh News: 25 मेट्रिक टन पाइप लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पूंजीपथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी वाहन चालक,वाहन मालिक से सांठ-गांठ कर फर्जी लाइसेंस, आधार कार्ड देकर लिया था माल की डिलीवरी

Raigarh News *रायगढ़* । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा श्री चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गेरवानी से ट्रक में 25 मेट्रिक टन एमएस पाइप लेकर फरार हुए वाहन चालक को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी वाहन चालक द्वारा वाहन मालिक से सांठगांठ कर 14 लाख रूपये के पाईप की अफरा तफरी किया गया है ।

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News घटना को लेकर 01 मार्च कर कंपनी के मानव संसाधन अधिकारी शेख शहनावाज द्वारा थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उनकी कंपनी श्री चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 03 फरवरी को महावीर लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 25.130 मेट्रिक टन एमएस पाइप कीमत 14,43,886 रूपये का ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 1916 में लोड कर मेसर्स विजय लक्ष्मी स्टील लखनऊ रवाना किया गया था । वाहन चालक लोड लेते समय अवधेश साहू नाम का लाइसेंस, आधार कार्ड जमा कराया था, 14 फरवरी तक माल की डिलीवरी नहीं होने पर ड्राइवर और वाहन मालिक से संपर्क किया गया । दोनों का मोबाइल बंद पाया गया जिस पर माल के अफरा तफरी की आशंका पर थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध धारा 407 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया और आरोपी की पतासाजी की गई जिसमें आज वाहन चालक को गेरवानी के पास मुखबीर सूचना पर पकड़ा गया । वाहन चालक अपना वास्तविक नाम विजय कुमार पाठक निवासी गढ़वा झारखंड का होना बताया और घटना को लेकर आरोपी वाहन चालक ने बताया कि उसने वाहन मालिक के कहने पर अवधेश साहू नाम का फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति ट्रांसपोर्ट में दिया और माल को ट्रक में लोड कर ट्रक समेत औरंगाबाद ले जाकर छोड़ा है । आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराए जाने के संबंध में प्रकरण में धारा 420 आईपीसी जोड़कर *आरोपी विजय कुमार पाठक पिता स्वर्गीय घुरा पाठक उम्र 50 साल निवासी बकोईया थाना मझीगांव जिला गढ़वा (झारखंड)* को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों के संबंध में जांच विवेचना की जारी है ।

Related Articles

Back to top button