Kapil Sharma House: कपिल शर्मा ने गणपति बाप्पा का किया धूम-धाम से स्वागत,देखे घर की सजावट कपिल शर्मा शो के नाम से जाने जाते है लेकिन क्या आपको पता है कपिल शर्मा गणपति जी के बहुत बड़े भक्त है जिस तरीके से उन्होंने गणपति बाप्पा का अपने एलिसन घर में किया स्वागत आप जान कर दंग रह जायेंगे कपिल शर्मा ने किस प्रका किया गणपति बाप्पा का स्वागत जनन्ने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Kapil Sharma House: कपिल शर्मा ने गणपति बाप्पा का किया धूम-धाम से स्वागत,देखे घर की सजावट
Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स
Kapil Sharma
कपिल शर्मा अमृतसर से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने मुंबई में आकर घर-घर में ‘द कपिल शर्मा शो’ से अपनी पहचान बनाई। कपिल शर्मा ने करियर में सफलता हासिल की, साथ ही करोड़ों की संपत्ति भी अर्जित की। उन्होंने इंडस्ट्री में लगभग 17 साल के करियर में करोड़ों की संपत्ति कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा लगभग 330 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनका मुंबई में आलीशान घर है, जहां वह परिवार के साथ रहते हैं तो वहीं पंजाब के चंडीगढ़ में करोड़ों का भव्य फार्म हाउस भी है।
गणेश स्थापना
मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी खूबसूरती और भव्यता किसी फाइव स्टार होटल जैसी है। इस साल गणपति उत्सव का जश्व कपिल शर्मा के घर पर देखने को मिला, जब उन्हें गणेश स्थापना की। कपिल शर्मा के घर आयोजित गणेश उत्सव में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह, मीका सिंह और सुदेश लहरी शामिल हुए। इस उत्सव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें कपिल शर्मा के घर की सुंदरता को भी फैंस ने नोटिस किया। इस लेख में कपिल शर्मा के मुंबई वाले घर की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
कपिल शर्मा के घर की कीमत
मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के डीएलएच एनक्लेव में पत्नी गिन्नी, अपनी मां और बेटी के साथ रहते हैं। कपिल के घर की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जाती है।
शानदार मंदिर
घर शानदार ड्राइंग रूम, काफी बड़ी बालकनी, खूबसूरत मंदिर, डाइनिंग एरिया हैं। खास बात है कपिल शर्मा के घर का इंटीरियर, जो उनके आशियाने को और अधिक लग्जरी बनाता है।
आलीशान झूमर