देश

Kanpur Massive Fire: बड़ा अग्निकांड! 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान…

Kanpur Massive Fire उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार 4 मई सुबह 4:30 बजे किदवई नगर स्थित चर्चित 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने चंद ही मिनटों में कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत अवैध रूप से बनी घड़े, मटके और कूलर की एक दुकान से हुई, जिसके बाद आसपास की 6 अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।

 

लाखों रुपये का सामान जलकर
हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि दुकानों में सो रहे लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
स्थानीय निवासियों की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।

अवैध अतिक्रमण बना हादसे की जड़

अतिक्रमण बना आग लगने की वजह
बताया जा रहा कि जिस जगह ये दुकान थी, वह अवैध अतिक्रमण के अंतर्गत आता है। नगर निगम ने इन दुकानों को पहले भी कई बार हटाया है लेकिन दुकानदार फिर भी नहीं मानते। इस आग ने एक बार फिर मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है।

पहले भी लग चुकी है आग
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब 40 दुकान मार्केट आग की चपेट में आया है। जनवरी 2022 में भी इसी मार्केट में आग लगने से 8 दुकानें जल गई थीं। उस समय कुछ व्यापारियों ने शॉर्ट सर्किट की थ्योरी को नकारते हुए आग को साजिश बताया था।

 

Read more Rashifal For Today : वृस्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़िए दैनिक राशिफल

 

सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था हो
Kanpur Massive Fireस्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्केट में आग से निपटने के उचित इंतजाम किए जाएं और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाए। उनका कहना है कि अतिक्रमण के चलते दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी होती है, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ जाता है

Related Articles

Back to top button