ऑटोमोबाइल

कम कीमत में घर लाये TVS का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 घंटे में चार्ज, 75Km रेंज, जाने शानदार फीचर्स

कम कीमत में घर लाये TVS का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 घंटे में चार्ज, 75Km रेंज, जाने शानदार फीचर्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने आज एक इवेंट में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस तरह आप अब iQube को 5 वेरिएंट में खरीद सकेंगे. नई वेरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी. अब आप टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें एक नया 2.2 kWh यूनिट पैक शामिल किया गया है. इसके साथ ही 3.4 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक का विकल्प भी पहले से मौजूद है. इन वेरिएंट की कीमतें 85,000 रुपये से शुरू होकर 1.38 लाख रुपये तक जाती हैं.

यह भी पढ़ें :-Honda Sp125 की दुकान बंद कर देगी TVS Raider 125 बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल रहा है शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

एंट्री लेवल iQube: दो बैटरी पैक विकल्प

एंट्री-लेवल TVS iQube को अब दो बैटरी पैक में खरीदा जा सकता है. इसमें नया 2.2 kWh और 3.4 kWh का विकल्प शामिल है. छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 5-इंच कलर टीएफटी स्क्रीन, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, क्रैश और टो अलर्ट और वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट सहित दो नए रंगों के साथ आता है. इसी समय, यह 950W चार्जर के साथ आता है, जो 2 घंटे में स्कूटर को चार्ज करने का दावा करता है. यह वेरिएंट सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है.

ज्यादा रेंज और फीचर्स वाला ST वेरिएंट

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया 3.4 kWh वेरिएंट लॉन्च किए गए ST वेरिएंट का हिस्सा है. इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये है. यह वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन, एलेक्सा के साथ इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 100 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और भी बहुत कुछ शामिल हैं. यह वर्जन 78 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है.

यह भी पढ़ें :-5000 mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले Oppo के इस फोन पर बंपर ऑफर्स, इग्नोर ना करें ये है खास डील

सबसे दमदार वेरिएंट: 5.1 kWh बैटरी वाली iQube ST

कम कीमत में घर लाये TVS का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 घंटे में चार्ज, 75Km रेंज, जाने शानदार फीचर्स,
5.1 kWh बैटरी पैक वाली iQube का ST वेरिएंट सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है. यह वर्जन सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है. इसमें छोटी बैटरी पैक वाले वेरिएंट के साथ पेश किए गए ज्यादातर फीचर्स शामिल हैं. ST वेरिएंट को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button