Kajal Aggarwal Accident News: सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की कार एक्सीडेंट में मौत? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे है श्रद्धांजलि…

Kajal Aggarwal Accident News सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वहीं, काजल अग्रवाल की निधन की खबर सुनते ही लोग उन्हें श्रद्धांजलि भी देने लगे थे। इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया के जरिए ये भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं। वहीं, अब इन अफवाहों की सच्चाई सामने आ गई है।
काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर मौत की वायरल हो रही खबरों को निराधार बताया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ निराधार खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं। और सच कहूं तो ये काफी मजेदार है, क्योंकि ये झूठ है।’
अफवाहों के बाद खुद काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया गया है कि मैं एक हादसे का शिकार हो गई (और अब जिंदा नहीं हूं) और ईमानदारी से कहूं तो, ये काफी मजेदार है क्योंकि ये पूरी तरह से झूठ है। ईश्वर की कृपा से, मैं आप सभी को तसल्ली देना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर भरोसा न करें और न ही फैलाएं। आइए, हम अपना ध्यान पॉजीटिव और सच्चाई पर फोकस करें।’
बता दें कि काजल अग्रवाल हाल ही में पति गौतम किचलू के साथ मालदीव्स वेकेशन पर गई थीं। वेकेशन से उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं और लिखा था-‘मालदीव: मेरा बार-बार आने वाला प्यार। एक ऐसी मासिक मुलाकात जिसका मैं खुशी-खुशी सामना करूंगी। इसके कभी ना खत्म होने वावे आकर्षण, चमक और नेचर के सबसे आकर्षक रनवे जैसे सूर्यास्त हर बार मुझे अपनी ओर खींच लेते हैं। हर बार मेरी सांसें थम सी जाती हैं।
Read more Vice President Elections Today: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, देर शाम जारी होंगे परिणाम…..
सोशल मीडिया पर काजल अग्रवाल के बारे में “क्या” अफवाह फैल रही थी?
उत्तर: सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही थी कि काजल अग्रवाल की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है या वह बुरी तरह घायल हो गई हैं।
काजल अग्रवाल ने इन अफवाहों पर “कैसे” प्रतिक्रिया दी?
Kajal Aggarwal Accident News: काजल अग्रवाल ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इन खबरों को ‘बेबुनियाद’ और ‘मजेदार’ बताया। उन्होंने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वह बिल्कुल ठीक और सुरक्षित हैं।