देश

हत्या और लूट के मामले में गिरफ्तार हुआ राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल । Kabaddi player arrested: हरियाणा से राष्ट्रीय स्तर के एक कबड्डी खिलाड़ी को हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के कई मामलों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश उर्फ ढिल्लू (22) हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और उसने कबड्डी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। वह गैंगस्टर कौशल, मोनू लालहेरी और नवीन बाली का साथी है।

 

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) राजीव रंजन ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली और उसे यहां हिरन कुदना और ढिचाऊं गांवों के बीच एक स्थान से पकड़ लिया गया। उसके पास से एक आधुनिक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button