टेक्नोलोजी

JioSaavn Pro Free: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 3 महीने के लिए FREE मिल रहा है ये सब्सक्रिप्शन, तुरंत करें रिचार्ज…

JioSaavn Pro Free Jio अपने मोबाइल यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 3 महीने का JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। यूजर्स इस ऑफर का लाभ MyJio ऐप के जरिए ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स JioSaavn ऐप पर बिना किसी ऐड के म्यूजिक स्ट्रीम कर सकेंगे। इससे पहले भी कंपनी खास मौके पर कई तरह के ऑफर पेश करती है

JioSaavn Pro का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन 299 रुपये में आता है। जियो यूजर्स इस ऑफर का लाभ 31 अगस्त तक ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को MyJio ऐप में जाना होगा। इसके बाद उन्हें Offer Store वाले सेक्शन में जाना होगा। इसके लिए यूजर्स ऐप में बने सर्च आइकन पर टैप करके ऑफर स्टोर सर्च कर सकते हैं। ऑफर स्टोर के बैनर पर JioSaavn Pro वाला ऑफर दिखाई देगा।

 

कोड करें जेनरेट

जैसे ही यूजर्स बैनर पर टैप करेंगे एक नया टैब ओपन होगा, जिस पर JioSaavn Pro का तीन महीने वाला फ्री ट्रायल कोड जेनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी बताई गई है। जेनरेट कोड वाले ऑप्शन पर टैप करने के बाद यूजर्स को एक कोड मिलेगा। यूजर्स को इस कोड को JioSaavn ऐप में एंटर करना होगा।

ऐसे रिडीम करें कोड

  • इसके लिए JioSaavn ऐप या वेबसाइट को ओपन करें।
  • फिर Pro Page पर जाएं।
  • यहां 1 महीने वाला Pro Individual Plan सेलेक्ट करें।
  • फिर जेनरेट किया गया कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Apply Coupon Code पर टैप कर दें।

JioSaavn Pro Freeकूपन कोड रिडीम होने के बाद यूजर्स को JioSaavn Pro का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा। कंपनी ने अपने नियम और शर्तों में यह बताया है कि यह ऑफर केवल JioSaavn के नए यूजर्स के लिए हैं। जो यूजर्स पहले से ही JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन चला रहे थे वो इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा इस प्रोमो कोड को किसी अन्य डिस्काउंट कोड या ऑफर के साथ अप्लाई नहीं किया जा सकता है। जियो सावन प्रो का एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 89 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, इसका लाइट प्लन 5 रुपये प्रतिदिन में आता है।

 

Related Articles

Back to top button