बिजनेस

JioHotstar Launch Date In India: जियो ने OTT प्लेटफॉर्म में लॉन्च किया ‘जियो हॉटस्टार’, जानें इसमे क्या मिलेगा खास…

JioHotstar Launch Date In Indiaभारत में OTT प्लेटफॉर्म अब मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनता जा रहा है। JioStar ने आखिरकार अब JioCinema और Disney+ Hotstar का कॉन्टेन्ट एक ही ऐप में उपलब्ध कराने का फैसला कर दिया है। कंपनी ने नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar की घोषणा कर दी है। आने वाले इस नए प्लेटफॉर्म में दोनों OTT प्लेटफॉर्म की पूरी कॉन्टेन्ट लाइब्रेरी उपलब्ध होगी।

JioHotstar Launch Date In Indiaयानी Jio और Disney+Hotstar का कॉन्टेन्ट एक ही ऐप जियोहॉटस्टार में मिल जाएगा। नए JioHotstar में ना केवल जियो और हॉटस्टार पर उपलब्ध शो और मूवी होंगी बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग इंटरनेशनल स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का मजा भी मिलेगा। इस ज्वॉइंट वेंचर ने स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक फ्री टियर का भी ऐलान किया है। गौर करने वाली बात है कि नवंबर 2024 में Viacom18 और Star India के सफल विलय के बाद JioStar नाम से एक नए ज्वॉइंट वेंचर की शुरुआत हुई थी।

Related Articles

Back to top button