बिजनेस

Jio Recharge plans: जियो यूजर्स के लिए 3 सस्ते रिचार्ज प्लान, जानिये CALLING, DATA और SMS के मामले में कौन सा प्लान रहेगा बेस्ट ?

Jio Recharge plans रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए  जियो के 3 सस्ते प्लानों के बारे में बताते हैं जो 28 दिनों से लेकर लंबी वैधता के साथ आते हैं।  जुलाई की शुरुआत में प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद से कंपनी विवादों में है। कंपनी की ओर से कुछ प्लानों की कीमत बढ़ाई गई थी और नए रेट के साथ 19 से 20 नए प्लानों को पेश किया गया था। वहीं, अगस्त की शुरुआत से पहले कंपनी की ओर से 3 नए प्लान भी पेश किए गए थे, जिनकी कीमत सस्ती हो गयी बताई जा रही है।

 रिलायंस जियो प्लान 329 रुपए के लाभ 

रिलायंस जियो मे एक 329 रुपये का रिचार्ज प्लान है।     इस प्लान की कीमत काफी कम और बेनिफिट्स ढेरों हैं। ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जो कि डेली 1.5GB डेटा का बेनिफिट देता है। साथ ही  अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा शामिल है। तथा ओटीटी प्लेटफॉर्म का बेनिफिट भी दिया जाएगा। इस प्लान के साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Read more:धर्मेंद्र से तारीफ पाकर जन्नत जुबैर खुशी से रो पड़ीं देखे

जियो रिचार्ज प्लान 949 रुपए के लाभ 

रिलायंस जियो का एक प्लान ये भी है। जो 949 रुपये का आता है।   ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।     इसके साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो ऐप्स का इस्तेमाल भी आप फ्री में कर सकते हैं।

Read more:प्रियंका चाहर चौधरी करने जा रहीं अंकित गुप्ता संग शादी देखे

रिलायंस जियो प्लान 1049 रुपए के लाभ 

Jio Recharge plans   रिलायंस जियो  ने  एक नया प्लान  जारी किया है। जो  कि 1049 रुपये का आता है,  इसकी वैधता 84 दिनों कि है। इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको डेली 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा आप अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मजा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, हर दिन 100 SMS के साथ-साथ Zee5-SonyLiv Combo का सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

Related Articles

Back to top button