Jio Gemini Pro Plan Offer: Jio यूजर्स की मौज! 5जी यूजर्स को फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड Gemini 3 का एक्सेस…

Jio Gemini Pro Plan Offer: रिलायंस जियो ने आज जियो जेमिनी एआई ऑफर का दायरा बढ़ाते हुए Jio Gemini Pro Plan को सभी जियो 5जी अनलिमिटेड यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया है. जियो ने आज अपने जियो जेमिनी ऑफर को बढ़ाने की घोषणा की है, जिसमें जियो जेमिनी प्रो प्लान के हिस्से के रूप में गूगल जेमिनी 3 को शामिल किया गया है। इस तरह ये सभी जियो अनलिमिटेड 5जी ग्राहकों के लिए 18 महीने तक मुफ्त उपलब्ध होगा। इस तरह इस प्लान में गूगल के नए और एडवांस्ड जेमिनी 3 मॉडल को शामिल कर दिया गया है और इसे केवल युवा नहीं बल्कि सभी 5जी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
इस एक्सपेंशन के साथ, प्रत्येक एलिजिबिल जियो अनलिमिटेड 5G यूजर 35,100 रुपये मूल्य के जेमिनी प्रो प्लान का मजा 18 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त ले सकता है। यह हर एक भारतीय के लिए एडवांस्ड एआई पहुंच को आसान बनाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
इस अपग्रेड के तहत 2 मुख्य बदलाव देखने को मिलेंगे-
यूथ ओनली ऑफर से आगे बढ़कर ये सभी एलिजिबिल अनलिमिटेड 5जी यूजर्स के लिए मुहैया हो सकेगा
गूगल का नया जेमिनी 3 मॉडल इसमें शामिल होगा
जियो के अनलिमिटेड 5जी प्लान की कीमत 349 रुपये की है। इस तरह रिलायंस जियो के करीब 23 करोड़ यूजर्स को 18 महीने के लिए जेमिनी 3 का एक्सेस बिलकुल मुफ्त मिल सकेगा और इसके जरिए वो एडवांस्ड एआई के टूल्स का आनंद उठा सकेंगे। पहले इस ऑफर की पहुंच केवल युवाओं तक थी लेकिन अब इसको सभी अनलिमिटेड 5जी यूजर्स तक पहुंचा दिया गया है जिसके बाद रिलायंस जियो के विशाल यूजर बेस को इसका फायदा पहुंचेगा।
इस नए ऑफर के जरिए यूजर्स जेमिनी प्रो प्लान जो कि 35,100 रुपये का है, 18 महीने के लिए जियो अनलिमिटेड 5जी यूजर्स को मिलेगा और यूजर्स को लेटेस्ट Gemini 3 मॉडल का एक्सेस मिलेगा। यूजर्स MyJio पर ‘Claim Now’ बैनर के जरिए इसको तुरंत एक्टिवेट कर सकेंगे। इस ऑफर की शुरुआत 19 नवंबर 2025 यानी आज से हो रही है।
Google के साथ रिलायंस की है पार्टनरशिप
गौरतलब है कि अक्टूबर में गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आर्म रिलायंस इंटलीजेंस के साथ पार्टनरशिप की थी। इसके जरिए चुने हुए रिलायंस जियो यूजर्स को 18 महीने के लिए गूगल एआई प्रो प्लान देने का ऑफर लाया गया था।



